शिमला : येलो अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। वहीं, राजधानी शिमला व अन्य भागों में भी मौसम खराब बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि मध्य व मैदानी कुछ भागों में अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है। जिला कुल्लू की ऊंची चोटियों और लाहौल घाटी में सोमवार रात से रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। इससे लोगों की दुश्वारियां फिर से बढ़ गई हैं।
रोहतांग दर्रा, अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा के साथ लाहौल के रिहायशी इलाकों में बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहौल-स्पीति में 177 व कुल्लू में 15 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं। वहीं, मनाली के पलचान में भारी बर्फबारी की सूचना है। चंबा, किन्नौर, सिरमौर व शिमला जिले की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है। बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में 26 व 27 जनवरी को भी मौसम खराब रहने की संभावना है। 28 जनवरी को कई क्षेत्रों में फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।
मनाली स्थित हिम और हिमस्खलन अध्ययन संस्थान (सासे) ने अगले 24 घंटे में कुल्लू, किन्नौर, शिमला, चंबा तथा लाहौल में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। सासे ने क्लाथ, नेहरुकुंड, कोठी, रोहतांग दर्रा, कोकसर, तांदी, केलांग, रोहतांग टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल, जिंगजिंगबार दर्रा, बारालाचा, सरचू, लाचूंगला पास तथा तंगलांगला सहित जलोड़ी दर्रा से खनाग एवं सोझा, सोलंगनाला, धुंधी, ब्यासकुंड और मणिमहेश में हिमखंड गिरने की आशंका जताई है। सहायक आयुक्त कुल्लू शशिपाल नेगी ने कहा कि मौसम को देखते हुए पर्यटक और आम लोग संवेदनशील इलाकों से दूर रहें।