चंडीगढ़: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं मौसम विभाग के अनुसार पूरा दिन गरज और चमक के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश के कारण चंडीगढ़ के तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखी गई है। बारिश के दौरान ठंडी हवा चलने की भी संभावना बताई गई है।
विशेषज्ञों ने किसानों को खुले में कटी फसलों को न रखने, फसलों में खादों व कीटनाशकों का प्रयोग न करने की सलाह दी है। बारिश के दौरान सावधानी से वाहन चलाने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने, जलाशयों के नजदीक न जाने के लिए भी कहा है।
एशिया के पश्चिम में एक कम दबाव का क्षेत्र बनता है जो असल में ऊंची हवाओं में पश्चिमी हवाओं की स्थिति बना देता है जिससे हवाएं पूर्व की ओर चलती हैं जिन्हें वेस्टर्ली विंड या पश्चिमी हवाएं भी कहते हैं। हवाओं के बहाव का चलन और तापमान में बदलाव ला देते हैं जिससे उत्तरी और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और कहीं कहीं बारिश भी देखने को मिलती है।