शिमला : प्रदेश में सोमवार शाम को राजधानी शिमला व आसपास भागों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है। बारिश-बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और शीतलहर बढ़ गई है।
शिमला शहर में करीब 1.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, जिले के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 24 अक्तूबर को भी प्रदेश के मैदानी, मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद 25 से 28 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। 29 अक्तूबर को फिर बारिश-बर्फबारी की संभावना है।