HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

Weather : हिमाचल में 31 मार्च तक येलो-ऑरेंज अलर्ट, बारिश-बर्फबारी के आसार

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Weather : उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से चार दिनों तक weather खराब रहने के आसार हैं। weather forecast शिमला के अनुसार 28 से 31 मार्च तक प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। 29 व 30 मार्च के लिए कई स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 28 व 31 मार्च के लिए कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है। 1 व 2 अप्रैल को उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों को छोड़कर प्रदेश में weather साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। 

Weather : हिमाचल में 31 मार्च तक येलो-ऑरेंज अलर्ट, बारिश-बर्फबारी के आसार

वहीं, आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में आज हल्की धूप खिलने के साथ बादल छाए हुए हैं। आज भी कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी व अंधड़ चलने की संभावना है। 

WEATHER: प्रदेश में आज और कल बदलेगा मौसम का मिजाज

weather forecast ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व मंडी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 

शिमला में न्यूनतम तापमान 11.6, सुंदरनगर 14.8, भुंतर 14.2, कल्पा 6.0, धर्मशाला 16.6, ऊना 17.2, नाहन 17.0, केलांग 2.4 , पालमपुर 15.0, सोलन 11.5, मनाली 10.2, कांगड़ा 17.1, मंडी 15.2, बिलासपुर 17.2, चंबा 15.5, डलहौजी 10.5, जुब्बड़हट्टी 14.8, कुफरी 10.3 , कुकुमसेरी 3.9, नारकंडा 7.3, भरमौर 11.7, रिकांगपिओ 10.0, सेऊबाग 13.8, धौलाकुआं 16.8, बरठीं 16.2, कसौली 13.3, पावंटा साहिब 17.0, सराहन 8.5 और देहरागोपीपुर में 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मंगलवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.4, बिलासपुर में 29.4, मनाली में 28.8, कांगड़ा में 28.1, मंडी-चंबा में 27.6, सोलन में 26.0, सुंदरनगर में 26.9, भुंतर में 26.2, नाहन में 25.5, धर्मशाला में 24.1, शिमला में 19.7, कल्पा में 17.8, नारकंडा में 15.8 और केलांग में 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Courtsey : DD News