शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से एक बार करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने 19 जनवरी से प्रदेश के ऊंचाई व मध्य क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है जबकि 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा सक्रिय हो रहा है जिससे पूरे प्रदेश में भारी बर्फबारी होने की आशंका जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 22 से 26 जनवरी तक प्रदेश भारी बर्फबारी का दौर शुरू होने की चेतावनी ज़ारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में 19 जनवरी से फिर से मौसम करवट बदलेगा और ऊपरी हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 22 से जनवरी एक पश्चिमी विक्षोभ काफी प्रभावशाली सक्रिय हो रहा है जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है जबकि कई हिस्सों में भारी बर्फबारी की भी आशंका है।
पर्यटकों, ट्रैकरों और स्थानीय लोगों को ज्यादा बर्फबारी वाले इलाकों में ना जाने की सलाह दी गई है। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी गिरावट आएगी जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड झेलनी पड़ेगी।