अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित War 2 में वो कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म के कई सीन जापान भी शामिल है। दिलचस्प बात ये है कि ऋतिक के जापान जाने के बजाय ये उनके पास आ गया है। अभिनेता ने वाईआरएफ स्टूडियो में एक रोमांचक एक्शन सीन फिल्माया है जिसमें एक जापानी मठ का सेट शामिल है। इस सीक्वेंस को से-योंग ओह द्वारा कोरियोग्राफ किया गया था।
ऋतिक रोशन स्टारर War 2 की शूटिंग जोर-शोर से आगे बढ़ रही है। फिल्म को इस बार अयान मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे हैं। ऐसे में वो पिछली ‘वॉर’ से भी ज्यादा धमाकेदार फिल्म बनाना के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
War एक एक्शन फिल्म थी। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माए गए थे। पार्ट 1 की शूटिंग के लिए फिल्म को मोरक्को, पुर्तगाल और इटली समेत दुनियाभर के कई बड़े शहरों में शूट किया गया था।
War 2: ऋतिक के लिए मुंबई आया जापान
War 2 में मेकर्स कई नई लोकेशन एक्सप्लोर करेंगे। इनमें से एक जापान है। यहां भी एक दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के लिए जापान को मुंबई लाया गया है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, War 2 के लिए मुंबई के अंधेरी स्थित यश राज फिल्म्स के स्टूडियो में जापानी मोनेस्ट्री का एक बड़ा सेट तैयार किया गया, जहां ऋतिक रोशन ने एक खतरनाक फाइट सीन शूट किया। इस सीक्वेंस को से-योंग ओह ने कोरियोग्राफ किया, जिन्होंने पहले ‘पठान’ (2023) में प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया था।
300 साल पुराने मठ में होगी फाइट
War 2 वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स में लेटेस्ट एडिशन है। फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा एक्शन सीन्स को सबसे अलग टच देना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने ‘वॉर 2’ में 12 एक्शन डायरेक्शन को हायर किया है। फिल्म में इस बार एक्शन जापान में होते हुए दिखाया जाएगा। ऐसे में ‘वॉर 2’ के लिए हिल टॉप पर 300 साल पुराने मठ से प्रेरित एक मोनेस्ट्री बनाई गई है, जिसे आर्ट डायरेक्टर रजत पोद्दार और उनकी टीम ने तैयार किया है।
कब रिलीज होगी War 2 ?
War 2 के इस एक्शन सीक्वेंस में ऋतिक रोशन योद्धा भिक्षुओं से फाइट करते हुए नजर आएंगे। शूटिंग से पहले, ऋतिक ने हफ्तों तक मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली और जापानी तलवार कटाना को चलाना भी सीखा। ‘वॉर 2’ की रिलीज की बात करें, तो फिल्म साल 2025 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो सकती है।