HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

W W W लगातार 3 गेंदों में गिरे 3 विकेट, फिर भी क्यों नहीं हुई है भुवनेश्वर की हैट्रिक

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

अहमदाबाद: शुभमन गिल (101) के आईपीएल के पहले शतक के बाद मोहम्मद शमी (4/21) और मोहित शर्मा (4/28) की धांसू बॉलिंग की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इसके साथ ही गत चैंपियन इस सीजन आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। पिछले सीजन भी गुजरात ...

विस्तार से पढ़ें:

अहमदाबाद: शुभमन गिल (101) के आईपीएल के पहले शतक के बाद मोहम्मद शमी (4/21) और मोहित शर्मा (4/28) की धांसू बॉलिंग की बदौलत गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। इसके साथ ही गत चैंपियन इस सीजन आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी।

पिछले सीजन भी गुजरात की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम थी। इसमें कोई शक नहीं कि गिल का शतक चर्चा में रहा, लेकिन दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार की कातिलाना गेंदबाजी ने हर किसी का ध्यान खींचा। गुजरात टाइटंस की पारी का आखिरी ओवर करने आए भुवी ने पहली ही गेंद पर अब्दुल समद के हाथों शतकवीर शुभमन गिल को आउट किया। अगली गेंद पर राशिद खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यहां भुवी हैट्रिक पर थे और विकेट भी गिरा, लेकिन उनकी स्पेशल तिकड़ी पूरी नहीं हुई। दरअसल, नूर अहमद रन आउट हुए।

इस ओवर की 5वीं गेंद पर मोहम्मद शभी भी बिना खाता खोले आउट हुए। दूसरी ओर, अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर उसे अंतिम चार की दौड़ से बाहर किया। गुजरात के अभी कुल 18 अंक हैं और टेबल में शीर्ष दो में उसकी जगह पक्की हो गई है। इससे पहले अहमदाबाद में खेले पिछले मुकाबले में 94 रन पर नाबाद पविलियन लौटने वाले शुभमन ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में लीग का अपना पहला शतक लगाने में कामयाब रहे।

गिल की जोरदार पारी के दम पर गुजरात ने एक समय 16 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बना लिए थे और वह आसानी से दो सौ के पार जाती दिख रही थी, लेकिन अंतिम ओवर्स में हैदराबाद ने लगातार अंतराल पर विकेट निकालकर गुजरात को 188/9 के टोटल पर रोक दिया। भुवनेश्वर कुमार ने पारी के अंतिम ओवर में चार विकेट निकालकर अपने पांच विकेट पूरे किए। टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबादी टीम को शमी ने पहले ही ओवर में पहला झटका दे दिया।

शमी ने इसके बाद अपने अगले दो ओवर में एडेन मार्कराम और राहुल त्रिपाठी के अहम विकेट निकालकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। गुजरात ने पावरप्ले में ही 29 पर चार विकेट निकाल डाले। शमी अटैक से हटे तो फिर मोहित शर्मा ने विकेट निकालना शुरू किया। हैदराबाद ने 59 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे और वह सौ रन के अंदर सिमटती दिख रही थी ऐसे में हेनरिक क्लासेन (64) ने अकेल लड़ाई लड़ी और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !