नाहन : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जमा दो के वार्षिक परीक्षा परिणामों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां की वृंदा ठाकुर ने कॉमर्स संकाय में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल करके स्कूल क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन किया है। वृंदा ठाकुर ने कॉमर्स संकाय में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद सिरमौर में खुशी की लहर है।
इस खुशी के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ ने एक दूसरे को बधाई दी। प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद वृंदा ठाकुर ने कहा कि वह इस उपलब्धि के लिए जहां अपने माता-पिता, दादा- दादी को श्रेय देते हैं वही स्कूल के अध्यापकों व प्रधानाचार्य को इसका श्रेय देते हैं।
वृंदा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने आठवीं तक की शिक्षा सैनिक स्कूल नाहन से उत्तीर्ण की उसके बाद नवीं व दसवीं डीएवी पब्लिक स्कूल सराहां से पास की। उसके बाद सराहां वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में प्रवेश लिया। उन्होंने कहा कि वह प्रतिदिन चार घंटा पढ़ाई करती थी। वृंदा ठाकुर ने कहा कि वह भविष्य में चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करेगी। वृंदा ठाकुर की माता शिक्षा विभाग में बतौर प्रवक्ता के पद पर तैनात हैं व उनके पिता अरुण ठाकुर सरकारी ठेकेदार है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार चौहान ने कहा कि वृंदा ठाकुर वर्ष के शुरू से ही कड़ी मेहनत में जुड़ जाती थी जिसका परिणाम है कि वह कॉमर्स संकाय में प्रदेश भर में प्रथम आई है। उन्होंने भविष्य में वृंदा ठाकुर के उज्जवल भविष्य की कामना की है।