डेस्क: भारत सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच गया है। सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं ज्यादा जताई जा रही हैं। विराट कोहली ने जिस तरह से 49वां शतक लगाया, तेंदुलकर के शतकों की बराबरी कर ली। दोनों खिलाड़ी भारतीय हैं और हमें गर्व हैं कि दोनों खिलाड़ी हमारे भारत की संतानें हैं।
सबसे बड़ी बात है कि खुद तेंदुलकर कह रहे हैं कि वो बहुत प्रसन्न हैं, जिस तरह से विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया और उनके रिकॉर्ड की बराबरी की। अब वह चाहते हैं कि बाकी के रिकॉर्ड भी कोहली ही ध्वस्त करें।
दूसरी तरफ कोहली कह रहे हैं कि क्रिकेट अगर खेलते हैं न तो तेंदुलकर के कारण और उनकी प्रेरण से खेलते हैं। दोनों को एकदूसरे से कोई गिला नहीं, शिकायत नहीं, तो आम लोग तुलना क्यों करते हैं। आगे के मुकाबलों के लिए भारत को तैयार रहना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की चुनौती बहुत ही तगड़ी नजर आ रही है। जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है,
ऑस्ट्रेलिया बड़े मुकाबलों में बड़ा प्रदर्शन करती है। भारत को सावधान रहना पड़ेगा। अगला मैच भारत और नीदरलैंड का 12 तारीख को खेला जाएगा। सबसे बड़ी बात यह है कि क्या विराट कोहली अपना 50वां वनडे शतक पूरा कर पाएंगे? इसके प्रति भी लोगों में काफी दिलचस्पी लोगों में जाहिर हो गई है।
भारतीय टीम जैसा प्रदर्शन कर रही है, क्रिकेट के इतिहास में बहुत ही कम देखने को मिला है। खासतौर पर भारतीय गेंदबाज जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसने दुनिया भर को अचंभित कर रखा है। अचंभित करने का उनका यह सिलसिला कायम रहे और भारत विजय की राह पर बढ़ता रहे। 2011 और 1983 में जिस तरह से भारत ने जीत हासिल की थी, उसी तरह से एक बार फिर जीत हासिल करे।