Vinesh Phogat ने महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग, फाइनल में पहुंचने के बाद डिस्क्वालिफाई किया,
भारतीय पहलवान Vinesh Phogat ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया था, लेकिन उनके चाचा दिनेश फोगाट को निराशा हाथ लगी है। दिनेश फोगाट को ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया हैं उनका वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 किलोग्राम अघिक पाया गया हैं
Vinesh Phogat ने महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में फाइनल में पहुँच गई थी उन्होंने एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में एक भी अंक गंवाए बिना फाइनल में जगह बनाई। यह पेरिस ओलंपिक के लिए भारत का दूसरा कोटा है। चाचा दिनेश फोगाट को ओलंपिक क्वालीफायर में हार का सामना करना पड़ा
अमेरिका के पहलवान से होना था मुक़ाबला
भारतीय पहलवान Vinesh Phogat के फाइनल में पहुचने के बाद माना जा रहा था की वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी. विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी हार दी थी विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को यूएसए की एन सारा हिल्डेब्रांट से होना था
विनेश फोगाट की बायोग्राफी:
विनेश फोगाट एक भारतीय पहलवान हैं जो महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं। उनका जन्म 25 अगस्त 1994 को हरियाणा के भिवानी में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में की थी और तब से कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। दिनेश फोगाट विनेश फोगाट के चाचा हैं और उन्होंने विनेश को कुश्ती के खेल से परिचित कराया था। वह एक अनुभवी पहलवान हैं और कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। हालांकि, उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
विनेश फोगाट की उपलब्धियाँ:
- एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता
- वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता
- टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लिया
विनेश फोगाट का करियर:
- महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं
- पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है
यहा भी पढ़ें Kamal Haasan Bigg Boss: बिग-बॉस शो अब नहीं होस्ट करेंगे ये मशहूर एक्टर, पोस्ट शेयर कर बताई वजह