HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

महाविद्यालय संगड़ाह के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विनय कुमार ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

संगड़ाह (पूजा कपिला) : राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में 3 वर्षों के उपरांत वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रो को कोविड-19 के उपरांत तीसरे वर्ष वार्षिक समारोह मनाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय उनके स्वर्गीय पिता डॉ प्रेम सिंह एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की देन है। उन्होंने इस महाविद्यालय के लिए 8 करोड का बजट स्वीकृत करवाया था जिसके उपरांत भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान इसकी एक ईंट तक नहीं लगी जिस कारण भवन की निर्माण लागत 14 करोड़ तक पहुंच गई। सत्ता संभालते ही स्वर्गीय राजा साहब ने 6 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रदान कर इस महाविद्यालय का निर्माण करवाया जिसमें आज 632  छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रही है जिसमें 70% संख्या छात्राओं की है जो अत्यंत खुशी का विषय है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय छात्र परिषद की अध्यक्षा अंजना शर्मा ने जो महाविद्यालय में शिक्षकों कमी, कन्या छात्रावास मरम्मत, खेल मैदान बनाने के अलावा पीजी कॉलेज की मांग की है उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिसमें सबसे पहले शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। छात्रों से बात करते हुए कहा कि उनकी मांग के अनुसार इंडोर या आउटडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने महाविद्यालय में मंच बनाने के लिए एक लाख के अतिरिक्त जितना धन लगेगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा डे बोर्डिंग स्कूल संगड़ाह में ही खुलेगा जिसके लिए जमीन का चयन भी कर लिया गया है।

महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य विभव कुमार शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक के पुत्र समेत दर्जनों कांग्रेसी नेताओं को टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए इसके अलावा महाविद्यालय के लिए जमीन दान करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

कुमारी सपना को महाविद्यालय गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा वाणिज्य संकाय अंतिम वर्ष में प्रथम से तृतीय वर्ष तक नवीन चौहान प्रथम, रितु देवी द्वितीय तथा साक्षी तीसरे स्थान पर रही। मीनाक्षी शर्मा प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष अंजना शर्मा प्रथम, मंजू बाला द्वितीय, रवीना कुमारी तीसरे स्थान पर रही। वाणिज्य संकाय द्वितीय वर्ष में मंजू शर्मा प्रथम। इसके अलावा बीए प्रथम वर्ष निशा प्रथम, मनोज द्वितीय तथा ज्योति शर्मा तीसरे स्थान पर रही। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खेलकूद गतिविधियों में उपेंद्र सिंह, धर्मपाल, बलविंदर सिंह, विशाल, शुभम, रविता शर्मा, जय मंत्री, पूनम कुमारी, सुमन, विशाल, हसीना, हितेंद्र, दीपिका, सुशील, पंकज, सुनील, धर्मपाल, देवेंद्र, प्रदीप, ज्योतिका कुमारी, पूजा कुमारी, बसंती रवीना को सम्मानित किया गया। एनएसएस के लिए दिल्ली एवं मनाली में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए सतीश तोमर व सपना को,  राहुल कुमार को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक, पवन भारद्वाज, अंजना, शुभम, पंकज, मानस, नीतिका आदि को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक गतिविधि के लिए अभिषेक, शालू, मानस, मोनिका, पवन, अंजना, निशांत, साक्षी, प्रवेश, नीलम, मनोज आदि को सम्मानित किया गया।

--advertisement--

इस अवसर पर कार्यकारी तहसीलदार मदन शर्मा, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी हरमेश ठाकुर के अ लावा अन्य विभागों एवं महाविद्यालयों के कर्मचारियों ने भाग लिया ।