HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण को वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

By Alka Tiwari

Published on:

CHAMOLI accident

Summary

लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में पाटन नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार वाहन मे सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक हादसे के बाद वाहन सहित फरार हो गया। Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन ...

विस्तार से पढ़ें:

लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में पाटन नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार वाहन मे सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक हादसे के बाद वाहन सहित फरार हो गया।

Kedarnath Dham: शिवरात्रि के दिन हुआ केदारनाथ धाम खुलने का एलान, भोले देने वाले हैं दर्शन

वाहन की टक्कर

अज्ञात वाहन ने मारी ग्रामीण को टक्कर

शुक्रवार रात 8:30 बजे के करीब लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में पाटन नर्सरी (मरोड़ा खान) से पहले तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे चल रहे ग्रामीण को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ग्रामीण की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वाहन चालक घटना के बाद से ही वाहन सहित फरार है।

हादसे के बाद वाहन चालक फरार

सूचना पर मौके पर पहुंची लोहाघाट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को लोहाघाट लाया गया जहां शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। लोहाघाट के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। वाहन की खोज करी जा रही है तथा घाट, चंपावत तथा चलथी चौकी में भी सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहे हैं जल्द ही वाहन का पता लगा लिया जाएगा।

परिजनों में मचा कोहराम

प्रभारी निरीक्षक ने बताया शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे के आसपास मरोड़ाखान के पास रायकोट महर निवासी कृष्ण राम पुत्र रामी-राम लोहाघाट घाट एनएच से पैदल आ रहा था। तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। कृष्ण राम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। मृतक लोहाघाट नगर में एक हार्डवेयर की दुकान में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।