Vikramaditya Singh : सेंसर बोर्ड ने किया फिल्म को बैन, इसका दुख कम करने सांसद आई हिमाचल
लोक निर्माण मंत्री Vikramaditya Singh ने भाजपा सांसद कंगना रणौत पर पलटवार करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड ने कंगना की फिल्म को बैन किया हुआ है। इसका दुख कम करने सांसद आजकल हिमाचल आई हैं।
कंगना का बयान दर्शाता है कि वह मानसिक दिवालियापन की शिकार है। कंगना ज्यादा शिक्षित नहीं है। इसलिए वह बार-बार ऐसे बयान देती रही हैं। उन्होंने कहा कि या तो कंगना साबित करें कि प्रदेश सरकार की ओर से सोनिया गांधी को पैसा दिया जा रहा है, अन्यथा उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में मीडिया से बातचीत में लोकनिर्माण मंत्री Vikramaditya Singh ने कहा कि कंगना या तो इसके प्रमाण दें। ऐसा नहीं किया तो सोनिया गांधी की छवि खराब करने के लिए मानहानि को तैयार रहें।
Also read : Vikramaditya Singh बोले अल्पावधि के लिए 15 दिनों के भीतर बालूगंज के लिए वैकल्पिक मार्ग किया जायेगा तैयार
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इससे मूर्खतापूर्ण कोई बयान नहीं हो सकता है। केंद्र से जो बजट मिलता है, उसका खर्च लाइन ऑफ क्रेडिट (एलओसी) के आधार पर होता है। उन्होंने कंगना को चैलेंज किया कि कंगना एक रुपये की हेराफेरी साबित करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि यह वही सांसद है, जिन्हें भाजपा हाईकमान फटकार लगा चुका है कि संवेदनशील मुद्दों पर ऐसी बयानबाजी न करें।