HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

विजिलेंस टीम ने साढ़े पांच लाख की नकदी के साथ पकड़ा एमवीआई

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सोलन : विजिलेंस की टीम ने सोलन के मोटर वाहन इंस्पेक्टर (एमवीआई) और एक बिचौलिये को 5,68,500 रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात विजिलेंस की टीम ने दाड़लाघाट के समीप बाघल होटल में दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोप है कि एमवीआई बिचौलिये के माध्यम से वाहनों की पासिंग की एवज में पैसे लेता था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बुधवार को सोलन कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार मंगलवार को अर्की में वाहनों की पासिंग थी। इसके लिए सोलन से एमवीआई समीर दत्ता पासिंग के लिए गए थे। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी विभाग (विजिलेंस) को गुप्त सूचना मिली कि एमवीआई और बिचौलिया दिनेश ठाकुर गाड़ियों की पासिंग की एवज में पैसा इकट्ठा करते हैं। इस सूचना के आधार पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी विजिलेंस उत्तर क्षेत्रीय शिमला अंजुम आरा ने बताया कि समीर दत्ता शिमला में आरटीओ ऑफिस में बतौर एमवीआई कार्यरत है। बीते डेढ़ साल से वह सोलन में वाहनों की पासिंग करता था। उसकी लंबे समय से वाहनों की पासिंग की एवज में घूस लेने की शिकायतें आ रही थीं। ऐसे में शिमला और सोलन विजिलेंस की टीम ने एक संयुक्त टीम बनाकर मंगलवार रात दाड़लाघाट के होटल बाघल में दबिश दी। इस दौरान एमवीआई समीर दत्ता और बिचौलिया दिनेश ठाकुर को गिरफ्तार किया।