सोलन : बद्दी में मानपुरा थाना प्रभारी ललित कुमार को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस ने रिश्वत के पैसों के साथ थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है। 24 घंटे के भीतर उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
विजिलेंस के अनुसार हाल ही में मानपुरा में तैनात थाना प्रभारी ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। वह खुद इसकी जांच कर रहे थे। आरोप है कि थाना प्रभारी ने इस मामले को खत्म करने के लिए आरोपी से 20 हजार रुपये मांगे। वहीं व्यक्ति ने इस बारे में विजिलेंस की डीएसपी डॉ. प्रतिभा को शिकायत की। डीएसपी ने उसे मंगलवार को पैसे देने को कहा। इस बीच विजिलेंस ने थाने के पास जाल बिछा लिया। जैसे ही व्यक्ति ने 20 हजार रुपये थाना प्रभारी को दिए। विजिलेंस ने पैसों के साथ उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। नोटों में विजिलेंस की टीम ने पहले ही स्याही लगाई हुई थी।
विजिलेंस की एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने थाना प्रभारी मानपुरा को रिश्वत के पैसों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस बारे में डीजीपी पुलिस व एसपी बद्दी को भी पत्र लिखा गया है।
वहीं, एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि थाना प्रभारी को पद से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आगाह किया कि इस प्रकार की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।