HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

शिमला के नेरूवा में कार हादसे का शिकार, सेना के जवान सहित 4 युवकों की मौत

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

शिमला : नेरूवा बाजार से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर कुछ समय पहले सुचना मिली थी कि एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। जानकारी के मुताबिक दलटानाला में ऑल्टो कार (HP08B1998) दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें 4 लोग सवार थे। यह गाड़ी भरटंअ, केदी से नेरूवा की ...

विस्तार से पढ़ें:

शिमला : नेरूवा बाजार से लगभग 4-5 किलोमीटर दूर कुछ समय पहले सुचना मिली थी कि एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें चार व्यक्ति सवार थे।

जानकारी के मुताबिक दलटानाला में ऑल्टो कार (HP08B1998) दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें 4 लोग सवार थे। यह गाड़ी भरटंअ, केदी से नेरूवा की ओर आ रही थी। सुबह करीब 10:30 बजे यह गाड़ी केदी नेरूवा मार्ग पर लगभग 200 मीटर नाले में जा गिरी।

इस गाड़ी में चार युवकों की नेरवा अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गई है, जिनकी पहचान लक्की पुत्र नारायण सिंह ठाकुर गांव कनाहल डाकघर केदी तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र 23 वर्ष सेना में जवान था। अक्षय पुत्र ओमप्रकाश नानटा गांव भरटंअ डाकघर बिजमल तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र 23 वर्ष, आशीष (आशू) पुत्र अमर सिंह शर्मा गांव शिरण डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष, रितिक पुत्र संतराम शर्मा गांव व डाकघर पबाहन तहसील नेरूवा जिला शिमला उम्र करीब 18 वर्ष के रूप में की गई है। चारों मृतक युवकों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है।