बीबीएन : नालागढ़ में एक व्यक्ति से 19 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने व्यक्ति से विदेश में रहने वाले भतीजे द्वारा एक नागरिक का मर्डर करने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
पीड़ित कुलदीप सिंह गांव कटीरडू माजरा तहसील नालागढ़ ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उसका भतीजा सहजपाल सिंह पुत्र कुलजीत सिंह पिछले 4 वर्षों से जर्मनी में पढ़ाई करता है। बीते दिनों विदेशी नंबर से फोन आया कि आपके भतीजे समेत 3 अन्य लड़कों को जर्मनी पुलिस ने मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके बाद जमानत करवाने के लिए 7 लाख रुपए की डिमांड की तो उनके खाते में अलग-अलग ट्रांजैक्शन द्वारा 19,16,999 रुपए दे दिए।
पीड़ित ने बताया कि बेइज्जती के डर से किसी से बात नहीं की। जब डिमांड बढ़ने लगी तो भाई कुलजीत सिंह को बताया तो उसने कहा कि बेटे सहजपाल से बात हो रही है। इसके बाद ठगी का एहसास हुआ तो पुलिस को ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।