HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में वाहन खाई में गिरा, हिमाचल के दो जवान शहीद, मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल में वाहन खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हो गए हैं। इनमें दो जवान हिमाचल प्रदेश के हैं। शहीदों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील ...

विस्तार से पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल में वाहन खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हो गए हैं। इनमें दो जवान हिमाचल प्रदेश के हैं। शहीदों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील व जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है।

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सेना हादसे के कारणों की जांच कर रही है। नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह जिला जम्मू, जम्मू कश्मीर भी इस हादसे में शहीद हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के अंतर्गत माछिल सैक्टर में गश्त  के दौरान वाहन दुर्घटना में ऊना और हमीरपुर  ज़िले से संबंधित दो जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों वीर जवानों की राष्ट्र को दी गई सेवाओं और सर्वाेच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के साथ गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना की है।