HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

आंज भोज के भरली कॉलेज में विभिन्न विभागों ने किया पौधारोपण

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

पांवटा साहिब : सिरमौर जनपद के उपमंडल पांवटा विधानसभा क्षेत्र के आंज भोज के राजकीय महाविद्यालय भरली में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नवयुवक क्लब कांडो रयाणने महिला एवं बाल विकास विभाग पांवटा साहिब, वन विभाग भंगानी रेंज एवं राजकीय महाविद्यालय भरली आँज भोज के संयुक्त तत्वावधान  में मेगा ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से किशोरी मेले का  आयोजन किया गया।

इस दौरान एक बूटा बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं, कॉलेज स्टाफ, नवयुवक क्लब कांडो रयाण नघेता के सदस्यों, वन विभाग परिक्षेत्र भंगानी  RFO भगानी मामरज,BO भगानी हर्षवर्धन, BO माजरी रजनीश सिंघल, BO राजपुर पाल सिंह व स्थानीय बीट प्रभारी मेहरूवाला फॉरेस्ट गार्ड कपिल शर्मा स्थानीय आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा ग्राम पंचायत भरली आगरो से आये पंचायत प्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया। इस दौरान कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया गया एवम  छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 150 पौधों को रोपित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चौहान, सीडीपीओ पाँवटा गीता सिंगटा,  पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग वृत भैला हितेन्द्र शर्मा, वृत की सभी 24 आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान व उप प्रधान ग्राम पंचायत भरली आगरो रीना देवी व रघुवीर पुंडीर एवम समस्त वार्ड सदस्य, कॉलेज भरली के प्रोफ़ेसर सुशील तोमर, डॉक्टर दीपाली भंडारी, प्रोफ़ेसर कांता चौहान, प्रॉफेसर स्वाति चौहान आफिस स्टाफ नमित एवं सोनम उपस्थित रही।