HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में किया गया विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना (रीना कुमारी) : वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें  कक्षा पहली से चौथी के लिए  हिंदी कविता गायन प्रतियोगिता तथा कक्षा पांंचवी से दसवीं तक के लिए वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना (रीना कुमारी) : वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें  कक्षा पहली से चौथी के लिए  हिंदी कविता गायन प्रतियोगिता तथा कक्षा पांंचवी से दसवीं तक के लिए वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया ।

हिंदी कविता गायन प्रतियोगिता में स्ट्राबेरी ग्रुप में से कक्षा प्रथम में अमायरा धीमान तथा दिवांशी प्रथम स्थान पर रहे। आयुष वशिष्ट द्वितीय, अयान वाली , सुभरजीत तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा दूसरी में से समृद्धि शर्मा प्रथम, अकीरा दीप तथा काशवी भारद्वाज द्वितीय, रोहिन धीमान तथा हारविका तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा तीसरी में से सान्विका शर्मा तथा कनिका ठाकुर प्रथम, आयुष सिंह तथा अवनी ठाकुर द्वितीय, अवलीन कौर तथा अर्शदीप कौशल तृतीय  स्थान पर रहे । कक्षा चौथी में से आशना नाग प्रथम, अनाया चब्बा तथा अथर्व धीमान द्वितीय, अबनीत तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी मे अधिराज सिंह तथा इशिका प्रथम, समृद्धि पांडा तथा एकांशी कौशल द्वितीय, तृनभ शर्मा तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा छठी में ईशान्वी तथा अर्शिया चबा प्रथम, अंशिका द्वितीय, मनमीत कौर तथा राधिका तृतीया स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं में गुरलीन , सुहाना पांडा तथा तमन्ना साहू प्रथम ,नंदिनी पुरी तथा तानी कालरा द्वितीय ,धृति शर्मा तथा कनन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे । मेलन ग्रुप में कक्षा 9वी में से सृष्टि तथा गुंजन प्रथम, अनंशा  द्वितीय तथा हरकीत तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दसवीं में सिमरन, रीतिका प्रथम, मोहम्मद नोमान समीर खान तथा राशि द्वितीय, दिवांशी तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ ने विजेता रहे बच्चों को बधाई दी।