HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

वर्धमान टेक्सटाइल ग्रुप ने निकाली 120 ट्रेनी औऱ ऑपरेटर्स की बम्पर भर्ती

By Radha Sharma

Verified

Published on:

Follow Us

रोजगार कार्यालय सराहा ने 9 जून को किया कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन,15000 से कम वेतनमान कर्मचारियों को 1000 उद्योगिक कौशल विकास से मिलेगा अतिरिक्त लाभ

संजीव कपूर/नाहन: वर्धमान टेक्सटाइल ग्रुप की बद्दी शाखा ने रोजगार कार्यालय सराहा के सहयोग से 9 जून 2022 एक रोजगार साक्षात्कार मेले का आयोजन किया है जिससे यह ग्रुप रोजगार कार्यालय सराहा की सहायता से अपनी कंपनी के लिये 120 ट्रेनी और ऑपरेटर्स की जरूरत को पूरा करेगी । इस ग्रुप में नोकरी के लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होने के साथ साथ शैक्षिण योग्यता 8वी कक्षा से 12 वी होनी चाहिए।तीन महीने की ट्रेनिंग अनुभव के बाद अभ्यर्थियों को न्यूनतम वेतन 14000 दिया जाएगा।

कंपनी के वेतनमान के अलावा औद्योगिक कौशल विकास भत्ता 1000 का मासिक रोजगार भता भी देगा यह भता लाभ केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को दिया जाएगा जो रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है अभ्यर्थियों को वेतनमान के अलावा 1000 रुपये की अतिरिक्त राशि औद्योगिक कौशल विकास भत्ता के माध्यम से दी जायेगी।

वर्धमान टेक्सटाइल ग्रुप ने निकाली 120 ट्रेनी औऱ ऑपरेटर्स की बम्पर भर्ती

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि आवेदक को अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो, मूल प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण , बॉयोडाटा, लेकर 9 जून को सराहा रोजगार कार्यालय 10 बजे तक पहुंचकर इस मौके का लाभ उठाएँ।उन्होंने कहा कि कोविड 19 के प्रचलन को देखते हुवे मास्क लगाना अनिवार्य होगा।किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय नाहन, सराहा के फोन नम्बरों का संकर्क किया जा सकता है।