HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

वंदे भारत एक्सप्रेस आज से चार दिन दोनों दिशाओं में निरस्त

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल से दिल्ली की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां पिछले कुछ दिनों से देरी से आ जा रही है। भोपाल और दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार से चार-चार ट्रिप निरस्त कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन ...

विस्तार से पढ़ें:

मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल से दिल्ली की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां पिछले कुछ दिनों से देरी से आ जा रही है। भोपाल और दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार से चार-चार ट्रिप निरस्त कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते गाड़ी संख्या 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस 30 जनवरी, 31 जनवरी एवं 1 फरवरी और 2 फरवरी 2024 को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रेलवे की तरफ से यात्रियों को अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सलाह दी गई है। 

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !