मध्यप्रदेश: राजधानी भोपाल से दिल्ली की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां पिछले कुछ दिनों से देरी से आ जा रही है। भोपाल और दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार से चार-चार ट्रिप निरस्त कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते गाड़ी संख्या 20171/20172 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस 30 जनवरी, 31 जनवरी एवं 1 फरवरी और 2 फरवरी 2024 को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रेलवे की तरफ से यात्रियों को अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की सलाह दी गई है।