नौकरी का झांसा देकर युवकों का दुबई में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। विदेश में फंसे उत्तराखंड के तीन युवकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर धामी सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
वीडियो बनाकर लगाई मदद की गुहार
पीड़ित युवकों में शामिल तीन युवक उत्तराखंड के निवासी बताए जा रहे हैं। जबकि दो युवक उत्तर प्रदेश के हैं। युवकों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो सरकार से भारत वापसी की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। पीड़ितों का कहना है कि एजेंट के संपर्क में आकर वो दुबई गए थे। लेकिन उन्हें वहां रोजगार नहीं मिला। सम्बंधित कंपनी के अफसरों ने उनके पासपोर्ट भी जब्त कर लिए हैं।
नौकरी का झांसा देकर पासपोर्ट किया जब्त
युवकों ने आरोप लगाया कि एजेंट ने दुबई के शारजाह की सनिया स्थित एक कंपनी में युवकों को कारपेंटर की नौकरी दिलाने का वादा किया था। लेकिन जब युवक वहां पहुंचे तो उन्हें सम्बंधित कंपनी में कारपेंटर का काम नहीं मिला। कंपनी के अफसरों ने सभी युवकों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं। युवकों का कहना है कि नौकरी न होने के चलते उनके पास खाने पीने तक के पैसे नहीं बचे हैं।
सरकार से लगाई मदद की गुहार
युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। युवकों के परिजनों ने भी उत्तराखंड सरकार से उनके बच्चों की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि दुबई भेजने वाले एजेंट डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। पीड़ित के परिजनों ने सीएम धामी और विदेश मंत्रालय से अपने बच्चों को वापस बुलाने की गुहार लगाई है।