अखण्ड भारत टीम/सिरमौर/मिनस :- देहरादून जिले की चकराता तहसील के अंतर्गत आने वाले बायला गाँव के समीप बुल्हाड़-बायला मार्ग पर एक दिल को देहलाने वाला सड़क हादसा पेश आया है, हिमाचल की सीमा के साथ लगते बाबर जोंसर के बुल्हाड़-बायला मार्ग पर यूटिलिटी गाड़ी दुर्घटना में 13 लोगों की मौका पर ही मृत्यु हो गई है, तथा दो गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसडीएम चकराता ने मौका पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया हैं।
राजस्व उप निरीक्षक प्रभु सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी में सवार 15 लोग बाईला से विकासनगर के लिए निकले थे, करीब सुबह 9 बजे के आसपास बुल्हाड़-बायला मार्ग यूटिलिटी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि 13 लोगों की मौका पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। चकराता से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर मौका पर ही शवों का पोस्टमार्टम किया है। मृतकों के परिजनों व घायलों को फौरी राहत राशि भी प्रदान की गई है।
इस हादसे में 48 वर्षीय हरिराम शर्मा निवासी गांव खड़काह सिरमौर, बाईला गांव से 40 वर्षीय मातबर सिंह व उसकी धर्म पत्नी रेखा देवी उम्र 32 वर्ष, उनकी डेढ़ वर्षीय पुत्री तनवी, रतन सिंह (45) वर्ष, पुत्र रतराम, जयपाल सिंह चौहान (40) पुत्र भाव सिंह, अंजलि (15) पुत्री जयपाल सिंह चौहान, नरेश चौहान (35) पुत्र भाव सिंह, साधराम (55) पुत्र गुलाब सिंह, दान सिंह (50) पुत्र रतू, ईशा(18) पुत्री गजेंद्र, काजल (17) पुत्री जगत वर्मा बाईला गांव, जीतू (35) वर्षीय निवासी क्वानू-मलेथा की मोका पर ही मृत्यु हो गई।
घायल पिंगवा भरम के गजेंद्र तथा बाईला के इंदर सिंह के बेटे को उपचार के लिए चकराता से हायर सेंटर रेफर किया गया है, उधर दुर्घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।