HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंड। रुड़की में दलित युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिस पर पथराव, अभद्रता

By Alka Tiwari

Published on:

ROORKEE NEWS

Summary

उत्तराखंड के रुड़की में दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामला तूल पकड़ता जा रहा है। युवक की मौत से नाराज लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया है। इस पथराव में पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर आ रही है। हत्या को हादसा बताने का आरोप मिली ...

विस्तार से पढ़ें:

उत्तराखंड के रुड़की में दलित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामला तूल पकड़ता जा रहा है। युवक की मौत से नाराज लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया है। इस पथराव में पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर आ रही है।

हत्या को हादसा बताने का आरोप


मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की के बेलड़ा गांव में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की मौत को हत्या बताते हुए कोतवाली का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या कर हादसे दिखाने का प्रयास किया गया है। इसके पीछे गांव के ही कुछ लोगों का हाथ है।

पुलिस पर पथराव

इसी दौरान पुलिस कर्मी मृतक का शव लेकर उसके गांव पहुंचे। शव देखते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने पहले पुलिस टीम को घेरा और नारेबाजी शुरु कर दी। इसके बाद इन्ही में से कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए। इस पत्थरबाजी में कुछ पुलिस कर्मी चोटिल भी हुए।

बताया जा रहा है कि सीओ पल्लवी त्यागी के साथ भी अभद्रता की गई। इस बात से पुलिसकर्मियों में भी खासी नाराजगी फैल गई।

वहीं तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। हरिद्वार एसपी देहात ने मौके पर पहुंच कर हालात का जाएजा लिया है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।