HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंडः मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों की ली बैठक, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

By Alka Tiwari

Published on:

rekha arya

Summary

मंत्री रेखा आर्य ने आज कैम्प कार्यालय देहरादून में खेल विभाग के प्रमुख सचिव व निदेशक के साथ महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में बैठक ली। इस दैरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए। निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश इस बैठक में मंत्री रेखा ...

विस्तार से पढ़ें:

मंत्री रेखा आर्य ने आज कैम्प कार्यालय देहरादून में खेल विभाग के प्रमुख सचिव व निदेशक के साथ महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में बैठक ली। इस दैरान उन्होंने अधिकारियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए।

निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश

इस बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” से लाभान्वित बच्चों के एक वर्ष तक का फीडबैक लेने के निर्देश भी दिए। साथ ही राज्य में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के संबंध अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि जहां-जहां पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा कर लिया जाए।

साथ ही रुद्रपुर में बन रहे वेलोड्रम के निर्माण कार्य के बारे में अधिकारियों के साथ वार्ता की और निर्देश दिए कि वेलोड्रम के निर्माण के दौरान यहां पर विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाए ताकि वेलोड्रम का निर्माण कार्य उचित हो।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।