HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

उत्तराखंडः अगर आपके संस्थान में मिला डेंगू का लार्वा तो भरना पड़ेगा एक लाख तक जुर्माना

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

प्रदेश में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक डेंगू से लोग पस्त हैं। सबसे ज्यादा खतरा राजधानी देहरादून में है। इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। अगर दून में आपके घर या प्रतिष्ठान में डेंगू के लार्वा मिलता है तो एक लाख तक का जुर्माना हो सकता है।

नगर निगम की बैठक में लिया गया फैसला

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को नगर निगम के मेयर द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के स्वास्थ्य अनुभाग के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में डेंगू बीमारी की रोकथाम पर चर्चा की गई। जिसमें निर्देश दिए गए कि जिन घरों में डेंगू के लार्वा मिलेंगे उनके भवन स्वामियों पर 1000 से 5000 रू0 तक का चालान लगाया जाएगा। जबकि जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर डेंगू का लार्वा मिलेगा उनपर 10,000 से लेकर 1,00000 तक का चालान लगाया जाएगा।

तीन दिन के भीतर जमा न हो चालान तो होगी कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक अगर भवन स्वामियों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों द्वारा अगर चालान होने के तीन दिन तक अगर जमा नहीं किया जाता है तो उसकी वसूली की जाएगी। वसूली का सर्टिफिकेट जारी करवाया जाएगा।