HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंडः सीसीटीवी में कैद हुआ रिहायशी इलाकों में घूमता गुलदार

By Alka Tiwari

Published on:

guldar

Summary

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून के ही दो बच्चों पर हमला करने वाला गुलदार रिहायशी इलाके में घूमता नजर आया। गुलदार की आवाजाही सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। रिहायशी इलाके में घूमता दिखा ...

विस्तार से पढ़ें:

देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून के ही दो बच्चों पर हमला करने वाला गुलदार रिहायशी इलाके में घूमता नजर आया। गुलदार की आवाजाही सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

रिहायशी इलाके में घूमता दिखा गुलदार

सीसीटीवी फुटेज देहरादून की कैनाल रोड के पास वृंदावन एन्क्लेव का बताया जा रहा है। जिसमें गुलदार रिहायशी इलाके में घूमता नजर आ रहा है। गुलदार की इस तरह खुले में आवाजाही से ग्रामीणों में डर का माहौल है। बता दें इस गुलदार ने देहरादून के ही दो बच्चों पर जानलेवा हमला किया था। हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक घायल है।

प्रभावी कार्ययोजना से काम करने के निर्देश

वन विभाग की टीम अभी तक गुलदार को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी खुद इस मामले में चिंता जाता चुके हैं। सीएम ने प्रमुख सचिव वन आर. के सुधांशु को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना पर कार्य करें।

वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए-सीएम

सीएम धामी ने इस तरह की घटनाओं को रोकने में लापरवाही बरतने वाले वन विभाग के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए जाएं और रात में भी गश्त की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं हो रही है उन क्षेत्रों में वन विभाग को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।