उत्तराखंडः राज्य में बढ़ रहे डेंगू के मरीजों को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार को घेरने का काम कर रहा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डेंगू की तैयारियों और मौजूदा व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
सरकार की तैयारियों पर उठाए सवाल
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डेंगू की तैयारियों और मौजूदा व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। माहरा ने ने कहा कि सरकार ने 40 लाख रुपए नगर पालिका को फोगिंग के लिए दिए। लेकिन डेंगू से बचाव के लिए राज्य के किसी भी इलाकें में फोगिंग होती नजर नहीं आई है।
खोदे गए सड़कों के गढ्ढों में पनप रहा डेंगू
माहरा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर खोदे गए सड़कों के गढ्ढों में हो रहे जलभराव के चलते डेंगू पनप रहा है और सरकार केवल मूक दर्शक बनी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा प्रदेश में अभी तक डेंगू के चलते 12 मौत हो चुकी है। 1100 सौ से ज्यादा एक्टिव मरीज प्रदेश में हैं। बावजूद इसके सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है।