उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार ने कई अधिकारियों के कामकाज में बदलाव किया है। सरकार ने कई प्रशासनिक अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल कर दिया है।
सरकार ने देहरादून के नगर आयुक्त आईएएस मनुज गोयल का पदभार बदल दिया है। उन्हे नगर आयुक्त के पद से हटा कर ग्राम्य विकास विभाग में अपर सचिव का पद दिया गया है।
वहीं आईएएस संदीप तिवारी से नैनीताल के सीडीओ का पदभार हटाकर केएमवीएन के एमडी का पद सौंपा है। पहले उनके पास एमडी का अतिरिक्त प्रभार था।
वहीं आईएएस वरुण चौधरी को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है। अभी वो पिथौरागढ़ के सीडीओ का पद संभाल रहे थे।
आईएएस अभिनव शाह को चमोली के सीडीओ का पदभार सौंपा गया है। अभी वो रुड़की के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थे।
आईएएस नंदन कुमार को मसूरी के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद से हटा कर पिथौरागढ़ का सीडीओ बनाया गया है।
आईएएस दिवेश शाशनी को रुड़की का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। अभी वो पिथौरागढ़ के डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे।
वहीं डा. ललित नारायण मिश्र को शहरी विकास विभाग का अपर निदेशक बनाया गया है। अभी तक वो चमोली के मुख्य विकास अधिकारी कामकाज संभाल रहे थे।