HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंडः पौड़ी जिले की अंकिता को मिला ब्रॉन्ज मेडल, सीएम धामी ने दी बधाई

By Alka Tiwari

Published on:

अंकिता ध्यानी ने जीता कांस्य पदक

Summary

गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के युवा डंका बजा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने मेडल झटके हैं। वहीं पौड़ी जिले की रहने वाली अंकिता ध्यानी को 1500 मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। सीएम धामी ने सराहा अंकिता ध्यानी के ब्रॉन्ज मेडल ...

विस्तार से पढ़ें:

गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के युवा डंका बजा रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने मेडल झटके हैं। वहीं पौड़ी जिले की रहने वाली अंकिता ध्यानी को 1500 मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ज मेडल मिला है।

सीएम धामी ने सराहा

अंकिता ध्यानी के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही उत्तराखंड को राष्ट्रीय गेम में 9वां मेडल मिला है। अंकिता ध्यानी की इस उपलब्धि से पूरे जिले में खुशी की लहर है।अंकिता की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको बधाई दी है।

कठिनाइयों भरा रहा है सफर

अंकिता ध्यानी उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के जयहरीखाल के ग्राम मेरूड़ा की रहने वाली हैं। मध्यम परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंकिता का सफर आसान नहीं रहा है, उन्होंने काफी कठिनाइयों से यहां तक का सफर हासिल किया है। उन्होंने गांव के ही छोटे से मैदान में अपनी ट्रेनिंग हासिल की। अंकिता के मेहनत और लगन को देखने के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण ने उन्हें साउथ अफ्रीका में ट्रेनिंग करने का मौका दिया। यही कारण है कि वह एक के बाद एक मेडल जीत कर उत्तराखंड और देश का नाम रोशन कर रही हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।