UPSC Specialist Recruitment: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 322 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनके लिए लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जून 2024 तय की गई है।
संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिकल केमिस्ट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिरक, हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर इन फॉरेंसिक मेडिसिन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन सभी पदों की अधिसूचना रोजगार समाचार में जारी की गई है। ऐसे में इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 जून 2023 है।
UPSC Specialist Recruitment: खाली पदों की संख्या
- उप अधीक्षक-04
- उप अधीक्षण पुरातत्ववेत्ता-67
- विशेषज्ञ ग्रेड III (बाल चिकित्सा नेफ्रोलॉजी) -03
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III assistant professor (बाल रोग)-23
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (एनेस्थिसियोलॉजी)-02
- विशेषज्ञ ग्रेड-III (त्वचाविज्ञान, वेनेरोलॉजी और कुष्ठ रोग)-02
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (जनरल मेडिसिन)-04
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (सामान्य सर्जरी)-07
- विशेषज्ञ ग्रेड-III (प्रसूति एवं स्त्री रोग)-05
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (नेत्र विज्ञान)-03
- स्पेशलिस्ट ग्रेड-III (ऑर्थोपेडिक्स)-02
- सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर-04
- विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (फॉरेंसिक मेडिसिन) -06
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन)-61
- विशेषज्ञ ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (सामान्य सर्जरी) -39
UPSC Specialist Recruitment: शैक्षणिक योग्यता
बता दें, इन पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। वहीं अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
UPSC Specialist Recruitment: आवेदन शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है. आवेदन शुल्क SBI की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं. SC, ST एवं PWUD वर्ग के अभ्यर्थी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
UPSC Specialist Recruitment: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है उसके सामने अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई सही डिटेल सही-सही भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
यह भी पढ़ें: SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस में 10वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानिए अधिसूचना कब होगी जारी?