HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

UPSC की परीक्षा में HAS टॉपर अनमोल ने पाया 438वां रैंक

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

UPSC : अनमोल ने हाल ही में HAS की परीक्षा में किया था टॉप UPSC सिविल मेन्स का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। परीक्षा में जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के अनमोल ने 438वा रैंक हासिल किया है। अनमोल ...

विस्तार से पढ़ें:

UPSC : अनमोल ने हाल ही में HAS की परीक्षा में किया था टॉप

UPSC सिविल मेन्स का रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया गया। इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। परीक्षा में जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के अनमोल ने 438वा रैंक हासिल किया है। अनमोल ने हाल ही में HAS की परीक्षा में टॉप किया था।

UPSC की परीक्षा में HAS टॉपर अनमोल ने पाया 438वां रैंक

अनमोल के पिता कृष्ण चंद भी HAS अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं और गत अगस्त महीने में RTO मंडी के पद से रिटायर हुए हैं, जबकि माता उषा देवी बलद्वाड़ा जिला परिषद वार्ड से जिला परिषद सदस्य हैं।

Also Read : UPSC में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, 28 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म, मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क

अनमोल सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत पौंटा के चुक्कू टांडा के निवासी हैं। कुल 1016 अभ्यर्थियों ने प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास की है। यानी कि यह सभी कैंडिडेट सिलेक्ट हुए हैं। इनमें से सामान्य वर्ग से 347, ईडब्ल्यूएस से 115, ओबीसी से 303 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है। इसके अलावा अनुसूचित जाति से 165 और अनुसूचित जनजाति से 86 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर अनिमेश प्रधान, तीसरे पर दोनुरू अनन्य रेड्डी, चौथे पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार, पांचवें पर रुहानी, छठे पर सृष्टि डबास, सातवें पर अनमोल राठौर, आठवें पर आशीष कुमार, नौवें पर नौशीन और दसवें पर एश्वर्यम प्रजापति ने बाजी मारी है।