UPSC Exam Calendar 2025: साल 2024 के खत्म होने से पहले ही संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2025 की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके मुताबिक अगले साल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 25 मई को किया जाएगा।
UPSC Exam Calendar 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा वर्ष 2025 के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया गया है। यूपीएससी ने ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर कैलेंडर जारी किया है। जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और अगले साल एग्जाम देने की सोच रहे हैं तो उनके लिए प्रीलिम्स एग्जाम की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। यहाँ UPSC सिविल सर्विसेस एग्जाम 2025 का कैलेंडर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
एक ही दिन आयोजित होगी सिवल सर्विसेस और इंडियन फारेस्ट सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा
UPSC Exam Calendar के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विसेस की प्रीलिम्स परीक्षा दिनांक 25.05.2025 को आयोजित की जाएगी। इसी दिन यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेस की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अभी यूपीएससी की ओर से सिविल सर्विसेस एग्जाम के लिए केवल प्रीलिम्स एग्जाम की तिथियां जारी की गई हैं। माना जा रहा है कि यूपीएससी मेंस एग्जाम 2025 की डेट्स भी जल्दी जारी कर दी जाएंगी।
UPSC Exam Calendar 2025: ऐसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर बने UPSC वार्षिक कैलेण्डर 2025 के लिंक को क्लिक करें।
- अब आपके सामने कम्प्यूटर स्क्रीन पर UPSC वार्षिक कैलेण्डर 2025 की पीडीएफ फ़ाइल खुल जाएगी।
- कैलेण्डर को डाउनलोड करके सेव कर लें।