UPSC ESIC Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जायेगा।
UPSC ESIC Admit Card: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में विभिन्न नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. के माध्यम से यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग अधिकारी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC ESIC Admit Card: परीक्षा तिथि 2024
यूपीएससी ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नर्सिंग अधिकारी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा तिथि निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा 7 जुलाई, 2024, रविवार को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक देशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी और यह देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर ऑफ़लाइन आयोजित की जाएगी।
UPSC ESIC Admit Card: परीक्षा पैटर्न 2024
यूपीएससी ईएसआईसी परीक्षा 2024 में विभिन्न विषयों में उम्मीदवारों का मूल्यांकन करने के लिए एक संरचित प्रारूप तैयार किया गया है। परीक्षा में चार खंड शामिल हैं: नर्सिंग, सामान्य ज्ञान, योग्यता और सामान्य अंग्रेजी, कुल 300 अंक। उम्मीदवारों के पास परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय होगा। नकारात्मक अंकन लागू है, जिससे कटौती से बचने के लिए उत्तरों पर सावधानीपूर्वक विचार किया जा सके।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- यूपीएससी ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर “E-Admit Card for Nursing Officer in Employees State Insurance Corporation, 2024” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज पर Click Here पर क्लिक करके आगे बढ़ें। रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
- जानकारी सबमिट होते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।