HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

UPSC Civil Services IAS Pre, Forest Service IFS Recruitment 2024 Apply Online for 1206 Posts

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

UPSC CIVIL SERVICES: यूपीएससी सिविल सेवा आईएएस प्री, वन सेवा आईएफएस भर्ती 2024 संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार जो यूपीएससी सिविल सेवा आईएएस प्री, वन सेवा आईएफएस भर्ती के लिए आवेदन करने करना चाहते है वो 1206 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार रिक्ति विवरण, वेतनमान, पात्रता विवरण, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और यूपीएससी सिविल सेवा आईएएस प्री, वन सेवा आईएफएस भर्ती 2024 में अन्य सभी जानकारी के लिए 1206 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

UPSC CIVIL SERVICES 2024

UPSC Civil Services IAS Pre, Forest Service IFS: Important Links

APPLY ONLINE click here
Download Notificationcivil services। Forest Services
Official WebsiteUPSC Official Website

UPSC Civil Services Total Vacancy, Post Eligibility,Age Limit

UPSC Civil Services IAS Pre/Forest Service IFS Recruitment 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा और वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। पीएससी सिविल सेवा द्वारा 1206 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Indian Administrative Service IAS (Civil Services) के 1056 पद भरें जाने हैं व उम्मीदवार आवेदन कर कर सकते हैं जिन्होने भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री ली हो। Indian Forest Service (IFS) के लिए पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी और प्राणीशास्त्र, कृषि या समकक्ष में से एक विषय के रूप में स्नातक डिग्री।

पीएससी सिविल सेवा आईएएस प्री, वन सेवा आईएफएस भर्ती 2024 में आयु सीमा कम-से-कम 21 वर्ष व अधिक 32 वर्ष रखी गाई है ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गए है। जो नोटिफ़िकेशन के माध्यम से यूपीएससी द्वारा पूरी जानकारी दी गाई हैं।

Required Documents For UPSC Civil Services IAS Pre, Forest Service IFS

उम्मीदवार पहले यूपीएससी के Official Notification ध्यान से पढ़ ले ताकि अप्लाई करते समय कोई भी त्रुटि ना हो इसके साथ उम्मीदवार को अपने साथ आवश्क प्रमाण पत्र Eligibility, ID proof, Address details, Basic details,Photo, Sign। आवेदन को जमा करने से पहले फॉर्म को अच्छे से जांच ले।

UPSC Civil Services IAS Pre, Forest Service IFS: Application Fee

परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं जिसमे General, OBC, EWS के उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस रखी गई है SC, ST, PH के उम्मीदवारों को कोई भी फीस नहीं देनी होगी साथ मे किसी भी महिला उम्मीदवारों को कोई भी फीस नही देनी होगी।

अधिक जानकारी के लिए यहा Click करें ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now