UPSC 2024 Notification: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा चुका है।यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर सरकारी भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। कुछ अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा से पहले किन्हीं कारणों से अपना एग्जाम सेंटर बदलना चाहते हैं। जानिए इसके लिए क्या करना होगा और कब तक बदलाव कर सकते हैं।
UPSC 2024 Notification. आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसी सेवाओं में सरकारी नौकरी करने के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करना जरूरी है। इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून, 2024 को होगी (UPSC Prelims 2024)। पहले सरकारी भर्ती परीक्षा मई में होनी थी लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया। इसी बीच कई अभ्यर्थी यूपीएससी परीक्षा केंद्र बदलने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए एक प्रक्रिया फॉलो करनी पड़ती है।
यूपीएससी परीक्षा केंद्र बदलना आसान नहीं है (How to change UPSC Exam Centre)। संघ लोक सेवा आयोग विशेष परिस्थियों को छोड़कर किसी भी परीक्षार्थी को एग्जाम सेंटर में बदलाव करने की अनुमति नहीं देता है (UPSC 2024 Guidelines)। हालांकि पिछले साल मणिपुर हिंसा के दौरान कई यूपीएससी एस्पिरेंट्स ने अपने परीक्षा केंद्र में बदलाव करवाया था। अगर आप भी यूपीएससी परीक्षा फॉर्म 2024 भर चुके हैं और एग्जाम से पहले सेंटर बदलने के इच्छुक हैं तो जानिए क्या है नियम।
UPSC Exam Centre: क्या यूपीएससी परीक्षा केंद्र बदला जा सकता है?
आईएएस एस्पिरेंट्स जानना चाहते हैं कि यूपीएससी सीएसई परीक्षा केंद्र में बदलाव कैसे और किन परिस्थितियों में किया जा सकता है। दरअसल, आयोग किसी को भी यूपीएससी परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति नहीं देता है। हालांकि, मणिपुर में हालात सामान्य न होने की वजह से कई उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में परीक्षा केंद्र बदलने के लिए याचिका दायर की थी। मौजूदा हालात को देखते हुए अनुमति दे दी गई। लेकिन सामान्य मामलों में ऐसा नहीं हो सकता है।
Manipur News: मणिपुर के अभ्यर्थी कहां यूपीएससी परीक्षा दे सकते हैं?
मणिपुर से यूपीएससी परीक्षा फॉर्म 2024 भरने वाले उम्मीदवार आइजोल, मिजोरम, कोहिमा, नागालैंड, शिलांग, मेघालय, दिसपुर, असम, जोरहाट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में से कोई भी परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं। राज्य सरकार अभ्यर्थी की यात्रा का पूरा खर्च वहन करेगी (UPSC Exam Centre 2024)। यूपीएससी परीक्षा केंद्र 2024 बदलवाने के इच्छुक अभ्यर्थी 8 से 19 अप्रैल, 2024 के बीच ईमेल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
UPSC 2024 Guidelines: यूपीएससी परीक्षा केंद्र कब तक बदल सकते हैं?
जैसा कि अब तक आप समझ गए होंगे कि सामान्य परिस्थिति में यूपीएससी परीक्षा केंद्र नहीं बदला जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यूपीएससी एप्लिकेशन करेक्शन विंडो खुले रहने तक यूपीएससी परीक्षा केंद्र बदला जा सकता है। फॉर्म में अन्य सुधार भी इसी समय प्रणाली के अंदर किए जा सकते हैं। यूपीएससी एप्लिकेशन करेक्शन विंडो बंद होने के बाद अभ्यर्थियों को फॉर्म में किसी भी तरह का बदलाव करने की सुविधा नहीं दी जा सकती है।
ये भी पढ़ें : CTET July 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन कल तक, जल्दी करें Registration