HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

‘हनुमान भक्त थे, भगवान हमने बनाया’, ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के दावे पर बवाल

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को पहले से ही फिल्म के लिखे संवादों के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। और अब उन्होंने एक और दावा करके अपनी मुसीबतें बढ़ा ली हैं। मनोज मुंतशिर ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त ...

विस्तार से पढ़ें:

‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को पहले से ही फिल्म के लिखे संवादों के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। और अब उन्होंने एक और दावा करके अपनी मुसीबतें बढ़ा ली हैं। मनोज मुंतशिर ने कहा है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे, बल्कि राम भक्त थे। उन्हें भगवान हमने बनाया। इसी की वजह से वह निशाने पर आ गए हैं, और लोग उन पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

Adipurush के डायलॉग और सीन्स पर काफी बवाल मचा हुआ है। खासकर हनुमान जी के किरदार के लिए लिखे गए डायलॉग पर कोहराम मचा है। फिल्म में हनुमान जी के किरदार को यह कहते हुए दिखाया गया है कि तेल तेरे बाप का, कपड़ा तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की। इन डायलॉग पर अपना बचाव करते हुए Manoj Muntashir ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में सफाई दी। लेकिन यह सफाई भी उन पर ही भारी पड़ती नजर आ रही है। लोगों ने फिर उन्हें टारगेट कर दिया है।

मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘सरल भाषा लिखने के पीछे हमारा एक लक्ष्य ये था कि बजरंगबली, जिन्हें हम बल, बुद्धि और विद्या का देवता मानते हैं। बजरंगबली जिनके अंदर पर्वत जैसा बल है, जिनके अंदर सैंकड़ों अश्वों का वेग है, वही बजरंगबली बालक समान हैं। उनका बाल सुलभ चरित्र ऐसा है कि वो मुस्कुराते हैं। हंसते हैं। वो श्रीराम की तरह बात नहीं करते। वो दार्शनिक बातें नहीं करते।

बजरंगबली भगवान नहीं हैं, भक्त हैं। हमने उनको भगवान बनाया बाद में, क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर थी।’ मनोज मुंतशिर का यह इंटरव्यू देख लोग और भड़क गए हैं और उन्हें इंटरव्यू न देने की सलाह दे रहे हैं। ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

‘आदिपुरुष’ 16 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और तभी से फिल्म को बैन किए जाने की मांग हो रही है। नेपाल ने न सिर्फ इस फिल्म को बल्कि अन्य हिंदी फिल्मों की रिलीज पर भी रोक लगा दी है। विवाद बढ़ने पर फिल्म के मेकर्स और टी-सीरीज ने नेपाल के मेयर को चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है। लेकिन मनोज मुंतशिर ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी फिल्म पौराणिक महाकाव्य ‘रामायण’ से प्रेरणा लेकर बनाई गई है। इसमें सभी किरदार एक जैसी भाषा नहीं बोल सकते।

हालांकि बाद में मनोज मुंतशिर ने आश्वासन दिया था कि ‘आदिपुरुष’ के जिन डायलॉग पर बवाल है, उन्हें बदला जाएगा। यही नहीं उन्होंने बढ़ते विवाद को देखते हुए मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, जिसके बाद उन्हें सिक्यॉरिटी दे दी गई। ‘आदिपुरुष’ में प्रभास ने प्रभु राम, कृति सेनन ने माता जानकी और देवदत्त नागे ने हनुमान का किरदार निभाया है। वहीं सैफ अली खान रावण बने हैं। फिल्म में इन किरदारों की वेशभूषा पर भी बवाल मचा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !