HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए CSC जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं

By अखण्ड भारत

Published on:

Summary

Unorganized sector workers can get registered by visiting CSC to take benefit of pension

विस्तार से पढ़ें:

पेंशन सप्ताह के अर्न्तगत  प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बारे लोगो को किया जा रहा है जागरुक

सिरमौर में  असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए करें आवेदन- गौतम

नाहन: जिला सिरमौर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर  पर 7 मार्च से 13 मार्च 2022 तक पेंशन सप्ताह सप्ताह मनाया जा रहा हैं यह जानकारी उपाय सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगार को हर महीने 3000 रुपये यानी प्रति वर्ष 36000 रुपए पेंशन प्रदान कि जातीे है। योजना के अर्न्तगत आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लाभार्थियों को पैंशन के लिए हर महीने प्रीमियम देना होगा। जिसके तहत 18 से 29 वर्ष की आयु वाले लाभार्थियों को हर महीने 55  से 100 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जबकि 30 से 40 वर्ष की आयु वाले लाभार्थी को 100 से  200 रुपये के  प्रीमियम का भुगतान आयु के अनुसार करना होगा।

असंगठित क्षेत्र के कामगार पेंशन का लाभ लेने के लिए CSC जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं

पंजीकरण के लिए आधार संख्या, मोबाइल नंबर, आईएफएससी कोड सहित बैंक खाता नंबर होना आवश्यक है। यदि किसी कामगार के पास आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर नहीं है तो वह नजदीकी सीएससी पर संपर्क कर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण करवा सकता है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं।
अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना, कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी संगठन योजना आदि में शामिल लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। योजना के अंतर्गत लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसके मनोनीत व्यक्ति को 50 प्रतिशत पेंशन दी जाएगी।

अखण्ड भारत

Akhand Bharat is a group of dedicated media professionals to bring out the true news to the people. With modern technology, Akhand Bharat digital channel is reaching directly to the people of India and worldwide.We have a huge reader base for digital paper, and the magazine as well as a rapidly growing follower base on all social media platforms i.e. Twitter, YouTube, Facebook, Instagram, etc. who are accessing news content online.