डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम छठी बार वनडे विश्व कप जीतने में कामयाब रही। इस जीत में उनके सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का महत्वपपूर्ण योगदान रहा। हेड ने शतक लगाते हुए 120 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली।
उन्होंने 15 चौके और चार छक्के भी लगाए। वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग और एडम गिलक्रिस्ट के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। वर्ल्ड कप जीतने के बाद हेड ने रोहित शर्मा को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बदकिस्मत कप्तान कह दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दी। उन्होंने चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। भारतीय पारी के 9.4 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ट्रेविस हेड को कैच थमा बैठे। रोहित के आउट होते ही स्टेडियम में सन्नाटा छा गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 241 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को मालूम ता कि मैच जीतने के लिए उन्हें पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे। हेड ने इसकी जिम्मेदारी संभाली और पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह की दो गेंदों पर दो चौके लगा दिए। टीम इंडिया ने मैच में वापसी करने की कोशिश की।
मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो बुमराह ने मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ का विकेट लिया। इसके बाद हेड ने मार्नश लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभाला और ऑस्ट्रेलिया को जीत की तरफ धकेल दिया।