HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ऊना के नए DSP अजय ठाकुर ने संभाला पदभार, नशे पर कसेगी नकेल 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

ऊना : अंतराष्ट्रीय कबड्‌डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने डीएसपी हेडक्वार्टर का पदभार संभाल लिया है। वह 2017 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं। पहली बार उनकी फील्ड में तैनाती हुई है। अजय ठाकुर ने कहा कि नशे पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वह स्पोर्ट्स से जुड़े रहे हैं। ऐसे में ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना : अंतराष्ट्रीय कबड्‌डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने डीएसपी हेडक्वार्टर का पदभार संभाल लिया है। वह 2017 बैच के एचपीएस अधिकारी हैं। पहली बार उनकी फील्ड में तैनाती हुई है। अजय ठाकुर ने कहा कि नशे पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वह स्पोर्ट्स से जुड़े रहे हैं। ऐसे में ड्यूटी में से 1-2 घंटे का वक्त निकाल कर युवाओं को खेलों के लिए मोटीवेट करेंगे।

उन्हें फिटनेस और खेल की बारीकियां भी सिखाएंगे। साथ ही युवाओं को नशे से दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि माइनिंग पर भी अंकुश लगाया जाएगा।

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अजय ठाकुर ने कहा कि ट्रैफिक को नए तरीके से मेंटेन करने का प्रयास रहेगा। कहा कि हर जगह और हर मोड़ पर पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रह सकता। लोगों को भी सचेत होने की जरूरत है। अजय ठाकुर ने कहा कि ट्रैफिक को सुधारने में पुलिस की बजाय पब्लिक का अधिक रोल होता है।

DSP हेडक्वार्टर ने कहा कि सेफ ड्राइविंग के साथ साथ ट्रैफिक रूल्स को भी फॉलो करें। वाहन कम स्पीड में चलाएं। टू व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करें।

अजय ठाकुर ने युवाओं से नशा छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उस सोसाइटी से दूर रहे, जहां नशे की लत लग सके। साथ ही ऐसे फ्रेंड सर्कल और सोसाइटी को छोड़ भी दें। जो नशे को बढ़ावा देता हो। कहा कि यूथ अपनी ऊर्जा खेलों में लगाएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now