HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

Una : जब बच्चों संग बच्चा बन गए डीसी, दिल तो बच्चा है जी…..

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

DC Una ने 2 नए गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों का किया लोकार्पण

Una, 28 अगस्त. उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा-1 और पंडोगा-3 में स्थापित नए गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन किया। इससे पूर्व, उन्होंने घालूवाल में संचालित गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Una : जब बच्चों संग बच्चा बन गए डीसी, दिल तो बच्चा है जी…..

दिल तो बच्चा है जी…. बच्चों संग बच्चा बन गए डीसी

इस मौके पर DC Una बच्चों के बीच पहुंच कर उनसे अपनत्व के साथ घुल-मिल गए। उन्होंने बच्चों संग खूब हंसी ठिठोली की, गप्पें लड़ाईं और बातों बातों में उन्हें जीवन के कई सबक और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की खिलखिलाहटें हमेशा गूंजती रहनी चाहिए और जिला प्रशासन उनके बेहतर भविष्य के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।

DC Una जतिन लाल ने शिक्षा सुधार समिति ईसपुर द्वारा हरोली उपमंडल में संचालित 10 गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों की सराहना की, जिनमें लगभग 300 प्रवासी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने समिति द्वारा प्रवासी बच्चों की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें 21 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Una : जब बच्चों संग बच्चा बन गए डीसी, दिल तो बच्चा है जी…..

यह भी उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ऊना जिले में झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले प्रवासियों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए हैं।
शिक्षा सुधार समिति के महासचिव सुच्चा सिंह कंग ने बताया कि समिति वर्ष 2006 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि समिति ने जिले के विभिन्न प्राथमिक और हाई स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों के लिए 42 अध्यापक उपलब्ध करवाए हैं, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।

--advertisement--

Also Read : उपलब्धि : Una के जरनैल सिंह बने इंडिया बी क्रिकेट टीम के ट्रेनर, BCCI ने दी नियुक्ति

इस अवसर पर उपायुक्त ने पंडोगा-1 प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में ‘एक पौधा मां के नाम’ मुहिम के तहत पौधा भी लगाया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, शिक्षा सुधार समिति के महासचिव सुच्चा सिंह कंग, बीडीओ हरोली वीरेंद्र कौशल, नायब तहसीलदार ईसपुर शुभ कौशल और पंडोगा पंचायत के प्रधान गुलविंदर सिंह गोल्डी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।