ऊना : नगर परिषद ऊना के कार्यालय में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। करीब 2 घंटे तक परिषद के कार्यालय में स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। इसी बीच नगर परिषद के एसडीओ राजेन्द्र सैनी ने वार्ड नंबर-5 के पार्षद एवं भाजपा नेता जनक राज खजांची पर उनसे सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और हमला करने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सहायक अभियंता राजेन्द्र सैनी ने कहा कि जब वह अपने कार्यालय में ड्यूटी पर थे तो करीब पौने 12 बजे पार्षद बाहर से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनके कमरे में आए और हमला कर दिया। एसडीओ की इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पार्षद जनक राज खजांची ने कहा कि वह वार्ड नंबर-5 से चुने हुए प्रतिनिधि हैं। वीरवार को उनके वार्ड के तहत सरकारी कार्यक्रम रखा गया था। 84 पौड़ियों के जीर्णोद्धार के इस कार्यक्रम में चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर उनकी अवहेलना की गई। नगर परिषद के एसडीओ जोकि ईओ की गैर-मौजूदगी में यहां के प्रमुख थे, उन्होंने न तो नगर परिषद अध्यक्ष, न उपाध्यक्ष और न उन्हें पार्षद के रूप में आमंत्रित किया। वह केवल यह जानने के लिए यहां पहुंचे थे। इस दौरान हुई बहसबाजी के बीच एसडीओ ने उन्हें गले से पकड़ा, जिससे वह आहत हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे सभी पार्षदों के साथ मिलकर यहां आंदोलन करेंगे।
नगर परिषद में हुए इस प्रकरण के बाद अध्यक्ष पुष्पा देवी और उपाध्यक्ष विनोद पुरी बोदा सहित अन्य पार्षद भी पहुंच गए। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने कहा कि जब नगर परिषद में सरकारी कार्यक्रम रखा गया था तो आखिर उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया। किसके इशारे पर चुनी हुई नगर परिषद की उपेक्षा और अवहेलना की गई। नगर परिषद के कर्मचारी उनकी परिषद के कर्मी हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजनीतिक द्वेष से दूर रहकर कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित करना चाहिए था। वह इस मामले का कड़ा संज्ञान लेंगे और कार्रवाई करेंगे।