HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

ऊना: 26 जुलाई को एमसी पार्क में मनाया जाएगा कारगिल विजय दिवय

By Sushama Chauhan

Published on:

Summary

ऊना: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कारगिल विजय दिवस एमसी पार्क ऊना में मनाया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आयोजित हुई बैठक में दी। कारगिल विजय दिवस की 24वीं जंयती के अवसर ...

विस्तार से पढ़ें:

ऊना: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कारगिल विजय दिवस एमसी पार्क ऊना में मनाया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आयोजित हुई बैठक में दी। कारगिल विजय दिवस की 24वीं जंयती के अवसर पर इस कार्यक्रम में जिलाभर के अनेक भूतपूर्व सैनिक भी हिस्सा लेंगे। महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी दी कि इस बार ऊना जिला के सभी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में भी कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई जाएगी।

जिला सैनिक कल्याण के उप निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने बताया कि कारगिल विजय दिवस उन वीर सपूतों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध में राष्ट्र के प्रति निःस्वार्थ सेवा और सीमा की सुरक्षा करने में अतुलनीय योगदान दिया है।  बैठक में एएसपी संजीव भाटिया, सहायक आयुक्त वरिंदर सिंह, कम्पनी कमांडर धीरज शर्मा, ईओ एमसी संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !