UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में एक ओर जहां प्रियाशी रावत ने 10 वीं में शतप्रतिशत अंक लाकर कमाल किया है ते वहीं 12 वीं में भी एक साथ दो लोगों ने टॉप किया है। आपको बता दें कि UK Board Result में इस बार अल्मोड़ा के पीयुष और हल्द्वानी की कंचन जोशी को बराबर अंक मिले हैं जिसके कारण इन दोनों ने ही टॉप किया है।
इंटरमीडिएट में पीयुष और कंचन ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए।
Uttarakhand board result 2024 out: 10वीं में प्रियांशी रावत बनीं टॉपर, 12वीं में पीयूष कोहलिया अव्वल
UK Board Result: 12वीं में कुल 82.63 फीसदी बच्चे पास
यूके बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है। उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के करीब 2 लाख छात्रों के नतीजे घोषित कर दिए हैं।