HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

UGC NET 2024: बदल गई यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख, अभ्यर्थियों को राहत

By Sushama Chauhan

Published on:

UGC NET June 2024

Summary

UGC NET 2024

विस्तार से पढ़ें:

UGC NET June 2024: जो कैंडिडेट्स यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उन सभी के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। इस साल जून में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।

UGC NET 2024
UGC NET 2024

UGC NET की परीक्षा अब 16 जून को नहीं होगी बल्कि 18 जून को होगी। यूजीसी ने यूजीसी नेट 2024 जून सेशन की परीक्षा की तिथि में परिवर्तन करते हुए सोमवार को जानकारी साझा की। न्यायधानी के अभ्यर्थियों को इससे बड़ी राहत मिली है। ऐसा इसलिए कि संघ लोग सेवा आयोग (यूपीएससी) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नेट परीक्षा की तिथि आपस में टकरा रही थी।

UGC NET 2024 Exam सेशन की परीक्षा अब 16 जून के बजाय 18 जून 2024 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द इस बात की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस के माध्यम से जारी कर सकता है। नोटिस जारी करने से पहले यूजीसी अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया अकाउट ‘एक्स’ के जरिए यूजीसी नेट की नई एग्जाम डेट घोषित की है।

UGC NET 2024

इस बारे में जानकारी देते हुए यूजीसी अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून से 18 जून 2024 को री-शेड्यूल करने का निर्णय लिया है। एनटीए एक ही दिन में पूरे भारत में ओएमआर मोड में यूजीसी-नेट आयोजित करेगा। एनटीए जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा।’

UGC NET 2024: परीक्षा की तारीख को बदलने का फैसला

मिली जानकारी के अनुसार यूजीसी नेट एग्जाम 2024 डेट बदलने का फैसला यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम डेट से क्लैश होने के चलते लिया गया है। UPSC 16 जून को सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) 2024 आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में देश के लाखों उम्मीदवार मौजूद होते हैं, उनमें से कुछ उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए भी आवेदन किया है। जो यूजीसी नेट परीक्षा की तारीख बदलने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद ये UGC NET 2024 Exam की तारीख को बदलने का फैसला किया गया है।

UGC NET 2024: 10 मई तक कर सकते हैं आवेदन

ऐसे उम्मीदवार जो UGC NET एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है वे इसके लिए निर्धारित अंतिम तिथि 10 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थी निर्धारित आवेदन शुल्क अवश्य जमा करें तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। आवेदन शुल्क जनरल/ अनरिजर्व्ड कैंडिडेट्स के लिए 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ थर्ड जेंडर के लिए 325 रुपये तय किया गया है। यूजीसी नेट एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

read more: HPBOSE 12th Result 2024 : हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, 73.76% रहा परिणाम

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !