HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

UCO आरसेटी के निशुल्क रोजगार संबंधी प्रशिक्षण का लाभ उठाएं युवा : सुमित खिमटा’

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

UCO आरसेटी की निदेशक अमिता शर्मा ने बैठक का संचालन किया

नाहन 12 दिसम्बर- उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने UCO आरसेटी से आग्रह किया है कि पात्र युवाओं को समय पर संस्थान में लगाए जाने वाले सभी प्रशिक्षण शिविरों की जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह संस्थान स्वरोजगार के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अग्रणी एवं प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा विभिन्न ट्रेडों में निशुल्क रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाता है जिसका युवा वर्ग को लाभ उठाना चाहिए।

UCO आरसेटी के निशुल्क रोजगार संबंधी प्रशिक्षण का लाभ उठाएं युवा : सुमित खिमटा’

    उपायुक्त सुमित खिमटा आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) की स्थानीय परामर्श समिति की तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

    उन्होंने बताया कि UCO आरसेटी द्वारा सितम्बर, 2024 तक 12 प्रशिक्षण शिवरों के माध्यम से 380 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने सभी बैंकों से यूको आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार हेतु उदारता और सरलता से ऋण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपना सहयोग देने की अपील भी की।

UCO आरसेटी के निशुल्क रोजगार संबंधी प्रशिक्षण का लाभ उठाएं युवा : सुमित खिमटा’

उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा आयोजन प्रशिक्षण शिविरों के दौरान सभी विभाग अपने विभाग की स्वरोजगार संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षुओं को प्रदान करने के उद्देश्य से डीआरडीए, बागवानी और कृषि विभाग को निर्देश दिए कि आरसेटी के साथ समन्वय बनाकर विभाग की स्वरोजगार संबंधी योजनाओं बारे प्रशिक्षुओं को अवगत करवाया जाए।

Also read : UCO RCT

  UCO आरसेटी की  निदेशक अमिता शर्मा ने बैठक का संचालन किया और यूको आरसेटी की सितम्बर, 2024 तिमाही की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।   उन्होंने बताया कि यूको आरसेटी अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत फास्ट फूड स्टाल उद्यमीयों,डेयरी फार्मिग, ब्यूटी पार्लर, जूट बैग, मशरूम उत्पादन, टेलरिंग, बैंक मित्र, मधुमक्खी पालन सहित करीब 15 ट्रेड़ों में 453 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक सिरमौर सनोज कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड विक्रम जीत सिंह, सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के अलावा विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।