HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

UCL Final 2024 : Real Madrid ने 15वीं बार जीता UEFA चैंपियंस लीग का खिताब! वेम्बली में डॉर्टमुंड को 2-0 से दी मात

By Shubham

Published on:

Summary

शनिवार को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में Real Madrid ने Borussia Dortmund को 2-0 से हराकर 15वीं बार UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया। इस मैच में Real Madrid के लिए विनिसियस जूनियर और डानी कार्वाहाल ने गोल दागे, जिससे टीम को शानदार जीत मिली। ...

विस्तार से पढ़ें:

शनिवार को लंदन के वेम्बली स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में Real Madrid ने Borussia Dortmund को 2-0 से हराकर 15वीं बार UEFA चैंपियंस लीग का खिताब जीत लिया। इस मैच में Real Madrid के लिए विनिसियस जूनियर और डानी कार्वाहाल ने गोल दागे, जिससे टीम को शानदार जीत मिली।

UCL Final 2024 : Real Madrid ने 15वीं बार जीता UEFA चैंपियंस लीग का खिताब! वेम्बली में डॉर्टमुंड को 2-0 से दी मात

डानी कार्वाहाल और विनिसियस जूनियर के गोलों की मदद से Real Madrid ने इस UCL टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। Real Madrid ने फाइनल में डॉर्टमुंड को 2-0 से हराकर 15वीं बार यह खिताब जीता है। इस जीत के साथ ही Real Madrid ने अपने पिछले नौ यूरोपियन कप फाइनल्स जीते हैं और पिछले 11 सीजन में से छह बार टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया है।

मैच के 74वें मिनट में टोनी क्रूस के कॉर्नर पर डानी कार्वाहाल ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 83वें मिनट में विनिसियस जूनियर ने दूसरा गोल कर Real Madrid की बढ़त को दोगुना किया। डॉर्टमुंड की टीम अंतिम सीटी बजने तक एक भी गोल नहीं कर पाई और उसे हार का सामना करना पड़ा। डॉर्टमुंड के निकलास फुएलक्रुग और करीम अदेयेमी गोल करने में असफल रहे। डॉर्टमुंड ने कई मौके गंवाए जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

UCL Final 2024 : Real Madrid ने 15वीं बार जीता UEFA चैंपियंस लीग का खिताब! वेम्बली में डॉर्टमुंड को 2-0 से दी मात

Real Madrid ने इस जीत के साथ ही सबसे ज्यादा UEFA चैंपियंस लीग खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अब तक 22 क्लबों ने इस खिताब को जीता है, जिनमें से 15 बार Real Madrid ने इसे अपने नाम किया है। Real Madrid ने कुल 18 बार UCL का फाइनल मुकाबला खेला है। इसके अलावा इटली के क्लब AC मिलान ने इस कप को 7 बार जीता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दूसरी ओर, Borussia Dortmund ने अपना तीसरा फाइनल खेला। इससे पहले टीम ने 1996-97 सीजन में चैंपियनशिप जीती थी। टीम 2012-13 और इस सीजन के फाइनल में पहुंची, लेकिन दोनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले बायर्न म्यूनिख और अब Real Madrid के खिलाफ टीम को फाइनल में हार झेलनी पड़ी।

Real Madrid की यह जीत एक बार फिर प्रमाण करती है कि वह यूरोप के सबसे सफल फुटबॉल क्लबों में से एक है। टीम की लगातार शानदार प्रदर्शन और महत्वपूर्ण मैचों में जीतने की क्षमता उसे बाकी टीमों से अलग बनाती है। Real Madrid की इस शानदार जीत का श्रेय उनके मजबूत डिफेंस और आक्रामक खेल को जाता है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिष्ठा को बरकरार रखा। इस जीत के साथ उन्होंने साबित कर दिया की क्यों चाहे कुछ भी हो जाए Real Madrid आज भी यूरोप की सबसे सफल और शक्तिशाली क्लब है।