HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

हिमाचल में दो केंद्रों में होगा पंचायत सचिव भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला  : हिमाचल प्रदेश में पंचायत सचिव के 239 पदों को भरने के लिए होने वाला टाइपिंग टेस्ट प्रदेश के दो केंद्रों में होगा। एक केंद्र शिमला और दूसरा शाहपुर के कांगड़ा में स्थापित किया गया है। एक दिन में अभ्यर्थियों के चार बैच बनाकर टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। हर बैच में 30 अभ्यर्थी होंगे। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के आधार पर 15 नंबर तक मिलेंगे। 

तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 20 से 22 जुलाई तक पंचायत सचिवों के पदों की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट की तारीख तय कर दी है। टेस्ट के लिए चार बैच में अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा। टाइपिंग टेस्ट की गति के हिसाब से टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की जाएगी और पंचायती राज विभाग को भेजा जाएगा। 

पंचायत सचिव के पद के लिए टाइपिंग टेस्ट 10 मिनट का होगा। टेस्ट में अभ्यर्थियों की टाइपिंग गति और टाइपिंग में त्रुटियों को देखते हुए मेरिट बनाई जाएगी। एक पद के लिए तीन अभ्यर्थियों के नाम बोर्ड के पास भेजे गए हैं। अगर उपयुक्त संख्या में उम्मीदवार चयनित होकर नहीं आए तो दोबारा से टाइपिंग टेस्ट करवाकर मेरिट तैयार की जाएगी।