HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चम्बा में 22.20 ग्राम हैरोइन के साथ हरियाणा के 2 युवक गिरफ्तार

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

चम्बा : एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा को टीम ने 2 लोगों से 22.20 ग्राम हैरोइन के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं इस नशे की खेप को ले जाने के लिए प्रयोग में लाई गई गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। टीम को यह सफलता गुप्त ...

विस्तार से पढ़ें:

चम्बा : एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा को टीम ने 2 लोगों से 22.20 ग्राम हैरोइन के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं इस नशे की खेप को ले जाने के लिए प्रयोग में लाई गई गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। टीम को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है।

जानकारी के अनुसार चम्बा-पठानकोट एनएच-154ए पर बनीखेत बैरियर के पास एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा टीम के प्रभारी करतार सिंह ने अपनी टीम के साथ  नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पठानकोट से चम्बा की ओर से जार रही एक कार (एचआर 26बीके-1271) को जांच के लिए रोका गया। कार में 2 युवक सवार थे जोकि टीम को देखकर घबरा गए। टीम ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से 22.20 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।

पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को शिनाख्त शैंकी कुमार पुत्र बालकृष्ण व अनुराग कुमार पुत्र हंसराज निवासी सलौनी डाकघर व तहसील बापोली जिला पानीपत हरियाणा के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एंटी नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो कांगड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने की है।